मुरादाबाद, नवम्बर 8 -- मुरादाबाद। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, गुलाबबाड़ी में सप्तशक्ति संगम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन 23 जनवरी,2026 नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती तक चलेगा। कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य नारी शक्ति जागरण एवं महिलाओं को शिक्षा के प्रति सशक्त बनाना है, जिससे महिलाएं सशक्त होकर समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकें। शुभारंभ मुख्य अतिथि अल्पना रितेश गुप्ता, एमएम लॉ कॉलेज चंदौसी की डॉ. मीना गुप्ता, प्रताप सिंह इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य सीमा शर्मा व शकुंतला शर्मा ने मां शारदे की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके किया। इस दौरान कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने पर्यावरण सुरक्षा, नारी शक्ति, संयुक्त परिवार पर कई लघु नाटक प्रस्तुत किए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...