कुशीनगर, मार्च 2 -- कुशीनगर। उदित नारायण स्नातकोत्तर महाविद्यालय पडरौना की राष्ट्रीय सेवा योजना की नारायणी इकाई के विशेष शिविर में तीसरे दिन पर्यावरण सुरक्षा पर कार्यक्रम हुआ। एनएसएस के स्वयंसेवकों को पर्यावरण का महत्व बताया गया तथा जंगल रामधाम विशुनपुर में जागरुकता रैली निकाली गई। इस कैंप के तीसरे दिन शनिवार को पर्यावरण सुरक्षा पर काम किया गया। इसके अंतर्गत जन जागरूकता रैली निकाली गई। इसमें स्वयंसेवकों ने पर्यावरण सुरक्षा से संबंधित श्लोगन लिखे बैनर व तख्तियां हाथों में लिए हुए थे तथा नारे लगा रहे थे। स्वयंसेवकों ने गांव में साफ सफाई किया तथा ग्रामीणों को पर्यावरण संरक्षण का महत्त्व बताया। ग्रामीणों से पर्यावरण संरक्षण के लिए अधिक से अधिक पौधरोपण करने पर बल दिया गया। शनिवार के रिसोर्स परसन उदित नारायण स्नातकोतर महाविद्यालय पडरौना के असिस...