चक्रधरपुर, जून 4 -- चक्रधरपुर।विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में हरियाली और पालिस्टिक मुक्त भारत का वार्ता देने के उद्देश्य से चक्रधरपुर रेलवे मंडल मैकेनिकल विभाग, रेलवे सुरक्षा बल ,भारत स्काउट्स एंड गाइड की और से संयुक्त रूप से साइक्लोथन रैली निकाली गया। रेलवे मंडल के मैकेनिकल विभाग,रेलवे सुरक्षा बल और स्काउट्स एंड गाइड्स चक्रधरपुर के शीर्ष अधिकारी सहित लगभग सौ से अधिक कर्मियों के द्वारा निकाली गई साइक्लोथन रैली चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन के वीआईपी गेट स्थित फ्लैग प्वाइंट से निकलकर डीआरएम कार्यालय, डीएससी कार्यालय चिल्ड्रन पार्क ,ऑफिसर्स क्लब, केंद्रीय विद्यालय, पांचमोड़ होते हुए पुनः स्टेशन के वीआईपी गेट पहुंची। वहां पर साइकिल रैली में शामिल सदस्यों का भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर चक्रधरपुर रेलवे मंडल यांत्रिक अभियंता पी के मिश्र ने कह...