गया, अगस्त 5 -- पर्यावरण सुरक्षा जीवन रक्षा का संदेश के साथ एक वृक्ष जीवन के लिए जरूरी बताते हुए पौधरोपण पर जोर दिया जा रहा है। इसी के तहत सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों के माध्यम से भी पौधरोपण का कार्य की जा रही है। जिले के सभी एसएफसी के गोदाम परिसर में भी पौधे लगाएं जाएंगे। इसकी तैयारी की जा रही है। डीएम शशांक शुभंकर का प्रयास है कि जिले के सभी सरकारी,गैर सरकारी संस्थानों के अलावे सभी वर्ग के लोग पौधरोपण में भागीदारी को अपनाएं और पर्यावरण को सुरक्षित बनाये रखने में सहयोग करें। इसी के तहत बिहार राज्य खाद्य निगम के जिला प्रबंधक राजीव कुमार सिंह ने विभागीय सहयोगियों और अनाज उठाव और वितरण से जुड़े संवेदकों के साथ मिलकर पौध रोपण का किया आरंभ किया। साथ ही पर्यावरण सुरक्षा को लेकर सभी लोगो को पौधरोपण करने और वृक्षों की सुरक्षा का महत्वपूर्ण संदे...