रामपुर, अप्रैल 22 -- आज पृथ्वी दिवस है...धरती की सेहत सुधारने के लिए हर साल पौधरोपण के लिए पैसा पानी की तरह बहाया जाता है। लेकिन, पौधों के संरक्षण पर कोई ध्यान नहीं दिया जाता। यही वजह है पौधे लगते हैं और सूख जाते हैं। बीते पांच साल में पौधे लगाने पर केंद्र सरकार 38502.21 करोड़ खर्च कर चुकी है। यह खुलासा आरटीआई के तहत एआईजी फॉरेस्ट संजय कुमार चौहान ने दी है। रामपुर के आरटीआईआई एक्टिविस्ट एवं डीके फाउंडेशन आफ फ्रीडम एंड जस्टिस के डायरेक्टर दानिश खान ने सूचना अधिकार अधिनियम के तहत बीते पांच साल में पौधा रोपण पर कितना खर्च हुआ और इन पौधों को संरक्षित रखने के लिए क्या किया गया, इसकी जानकारी मांगी थी, जिस पर एआईजी फॉरेस्ट ने सिर्फ पौधेरोपण पर हुए खर्च की जानकारी दी है। कब कितना हुआ खर्च वर्ष 2019-20 में 5677.61 करोड़ वर्ष 2020-21 में 7913,31 करोड़...