मुजफ्फर नगर, जनवरी 12 -- मुजफ्फरनगर। पर्यावरण बचाने के लिए गांव चांदपुर में एक नुक्कड सभा हुई। इस दौरान प्रदूषण मुक्त जीवन जीने के लिए सभी ने अपने-अपने विचार रखे। ग्रामीणों ने पेपर मिलो में जल रहे आरडीएफ का जानलेवा बताते हुए चिंता व्यक्त की। इस दौरान डीएम से निष्पक्ष जांच समिति बनाने सहित इकाइयों के लिए नियम सख्त करने की मांग की। गांव चांदपुर में एक नुक्कड़ सभा का आयोजन हुआ, जिसमें प्रदूषण को लेकर भी चर्चा हुई। इस दौरान भाकियू अराजनैतिक के राष्ट्रीय प्रवक्ता धर्मेंद्र मलिक ने प्रदूषण को लेकर जागरूकता अभियान के तहत ग्रामीणों को जागरूक किया। इस दौरान सभा में प्रशासन, उद्योग एवं नागरिक समूह के बीच विश्वास की भारी कमी दिखाई दी। ग्रामीणों के कहा कि जब भी नागरिक इस अपराध के विरुद्ध आवाज उठाते है तो कुछ समय के लिए राख नहीं गिरती, हवा में सांस ले...