देहरादून, अक्टूबर 15 -- हरिद्वार। महिला डिग्री कॉलेज, सतीकुण्ड, कनखल, हरिद्वार में सेल्फ सोशल डिपार्टमेंट कार्यक्रम के अंतर्गत पर्यावरण संरक्षण हेतु छात्राओं द्वारा जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली की शुरुआत महाविद्यालय परिसर से हुई, जो शिवपुरी, कृष्णानगर होते हुए विष्णुगार्डन तक निकाली गई। छात्राओं ने स्लोगन व पोस्टरों के माध्यम से लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया। रैली को महाविद्यालय की सचिव डॉ. वीणा शास्त्री व प्राचार्या प्रो. गीता जोशी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर डॉ. वीणा शास्त्री ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि त्यौहारों के समय बढ़ते प्रदूषण से लोगों को सांस लेने में कठिनाई हो रही है। ऐसे में यह रैली समाज को जागरूक करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। प्राचार्या प्रो. गीता जोशी ने कहा कि एसएसडी कार्य...