गढ़वा, जुलाई 26 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। स्थानीय आरके पब्लिक स्कूल में पिछले दो सप्ताह से वन महोत्सव पर जन जागरूकता अभियान के तहत पोस्टर मेकिंग, निबंध व स्लोगन लेखन प्रतियोगिता के साथ पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। उक्त अवसर पर स्कूल के निदेशक सह शिक्षाविद् अलखनाथ पांडेय ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया। मौके पर निदेशक ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के प्रति जनजागरूकता फैलाना और पौधरोपण के माध्यम से प्रकृति से जुड़ाव बढ़ाना है। पूरे देश में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधारोपण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आज पर्यावरण संरक्षण हम सभी की जिम्मेदारी बन चुकी है। उन्होंने कहा कि जीवन में पर्यावरण संतुलन बनाये रखने के लिए पौधारोपण के साथ-साथ उनका संरक्षण भ...