मुजफ्फरपुर, नवम्बर 13 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। जीवन में हमेशा देने की भावना से काम करना चाहिए। आरामतलबी सफलता की राह में सबसे बड़ी बाधा है। ये बातें उत्तर प्रदेश सरकार के सचिव डॉ. हीरा लाल पटेल ने कहीं। वे गुरुवार को नीतीश्वर कॉलेज और 'जागृति मंच' द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित व्याख्यान में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। व्याख्यान का विषय पर्यावरण और समाज था। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण हमारी साझा जिम्मेदारी है। बीआरएबीयू के हिंदी विभाग के शिक्षक और जागृति मंच के सचिव डॉ. सुशांत कुमार ने कहा कि मंच सदैव पर्यावरण संरक्षण की दिशा में सक्रिय रहा है। उद्घाटन सत्र में प्राचार्य प्रो. प्रमोद कुमार ने डॉ. हीरा लाल पटेल की सेवाओं पर प्रकाश डाला। राजनीतिक विश्लेषक प्रभात कुमार ने बताया कि डॉ. पटेल ने एक प्रशासनिक अधिकारी के रूप में...