बदायूं, अगस्त 20 -- बदायूं, संवाददाता। जेएस पीजी कॉलेज उनौला में मंगलवार के लिए एक पेड़ मां के नाम 2.0 कार्यक्रम के तहत एक सेमिनार और पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। उप निदेशक मेरा युवा भारत बदायूं माहे आलम ने कहा पर्यावरण संरक्षण हमारी जिम्मेदारी है। मुख्य अतिथि राकेश जयसवाल ने कहा कि एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल पौधे लगाना है, बल्कि मां के प्रति सम्मान और प्रेम को व्यक्त करना भी है। पेड़ लगाना न केवल पर्यावरण के लिए महत्वपूर्ण है,बल्कि यह हमारी मातृभूमि के प्रति जिम्मेदारी भी है। डॉ. सतीश यादव, डॉ. विकास यादव, राहुल कुमार, संजीव कुमार,रविंदर पाल सिंह, राहुल यादव, गुलाम मोहम्मद, अनूप सिंह यादव मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...