प्रयागराज, अप्रैल 22 -- पृथ्वी दिवस पर मंगलवार को महापौर गणेश केसरवानी ने नैनी के नेवादा समोगर में नगर निगम की ओर से विकसित मियावाकी जंगल का दौरा किया। महापौर ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण हमारा कर्तव्य है और इसे बचाना हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है। महापौर ने जंगल के विकास में मियावाकी तकनीक के उपयोग की सराहना की। इस मौके पर डीपीएस की प्रिंसिपल डॉ. सुजाता सिंह, क्षेत्रीय पार्षद अनुराधा मंचो सिंह, राजन शुक्ला, मुकेश शुक्ला, दिवाकर सिंह, हिमालय सोनकर, देव द्विवेदी, संजय श्रीवास्तव, सत्यम शुक्ला, प्रेसिडेंट सोनू सिंह आदि की उपस्थिति रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...