जामताड़ा, दिसम्बर 22 -- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सौ वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान द्वारा आयोजित देशव्यापी सप्तशक्ति संगम के तहत को सरस्वती शिशु मंदिर, नामूपाड़ा जामताड़ा में मातृशक्ति संगम का आयोजन किया गया। जिला संयोजिका सह मुख्य वक्ता आभा आर्या ने कहा कि माता पूरे राष्ट्र की सृजनकर्ता है और पर्यावरण संरक्षण आज विश्व की सबसे बड़ी आवश्यकता बन गई है। उन्होंने ग्लोबल वार्मिंग और वायु प्रदूषण पर चिंता व्यक्त करते हुए अधिक से अधिक वृक्षारोपण का आह्वान किया। कार्यक्रम में सैकड़ों माताओं की सहभागिता रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...