देवघर, जून 6 -- देवघर प्रतिनिधि पर्यावरण संरक्षण करना हम सबों का सामूहिक दायित्व है। पर्यावरण की रक्षा सिर्फ मानव जाति के लिए ही नही, वरन सभी जीवों व वनस्पतियों के लिए आवश्यक है। उपर्युक्त बातें देवघर व्यवहार न्यायालय परिसर में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पौधरोपण कार्यक्रम के तहत देवघर के प्रभारी प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-जिला एवं सत्र न्यायाधीश पंचम अनिल कुमार ने कही। कहा कि पौधरोपण पर्यावरण रक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण कार्य है। वृक्षों की महत्ता को ध्यान में रखते हुए विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर न्यायपालिका द्वारा देवघर व्यवहार न्यायालय परिसर में वृक्षारोपण किया गया। मौके पर उपस्थित जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव-सह-न्यायिक पदाधिकारी संदीप निशित बारा ने जानकारी देते हुए बताया कि झालसा के निर्देशानुसार व देवघर व्यवहार न...