चम्पावत, मई 12 -- टनकपुर। सोमवार को पर्यावरण संरक्षण समिति ने नगर के नयागोठ और ग्रामीण क्षेत्र के गैड़ाखाली नंबर एक में स्वच्छता जागरुकता अभियान के साथ पौधरोपण किया। समिति अध्यक्ष दीपा देवी के नेतृत्व में एक पौधा धरती मां और प्रकृति के नाम लगाया गया। इस मौके पर महिलाओं को पर्यावरण संरक्षण, पौधरोपण, पॉलीथिन उन्मूलन और ईको ब्रिक्स के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। कार्यक्रम में सुनीता सक्सेना, राधा देवी, ममता देवी, सुनीता देवी, सविता रावत, रीता विश्वकर्मा, बबीता, संतोष देवी, मंजू देवी आदि मौजूद रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...