मुजफ्फर नगर, जुलाई 9 -- जनपद में पौधारोपण को लेकर बुधवार को बड़ा अभियान चला। शिक्षण संस्थानों में भी पौधारोपण के लिए पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। इस अवसर पर शिक्षकों व बच्चों ने आगे आकर कालेज व स्कूल परिसर सहित अन्य जगह पौधारोपण किया। एसडी ग्लोबल स्कूल में पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक सराहनीय कदम उठाते हुए बुधवार को पौधारोपण कार्यक्रम हुआ। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में 100 पौधों का रोपण किया गया। इस अवसर पर अंकिता कुमार ने बच्चों को पर्यावरण की महत्ता समझाई और अधिक से अधिक वृक्ष लगाने के लिए प्रेरित किया। पौधारोपण के साथ अंकिता कुमार ने बच्चों को बताया कि यह छोटा सा प्रयास आने वाली पीढ़ियों के लिए एक हरे-भरे भविष्य की नींव रखेगा। वहीं, लाला जगदीश प्रसाद सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत मातृस्मृ...