सीवान, जून 26 -- मसीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। मानसून शुरू होने के साथ ही जिले में जिला प्रशासन की देखरेख में वन विभाग द्वारा 15 जुलाई से बड़े पैमाने पर पौधरोपण अभियान चलाया जायेगा। एक माह तक पौधरोपण अभियान के क्रम में पृथ्वी को हरा-भरा रखने व प्रकृति में हरियाली को बनाए रखने के लिए सार्वजनिक स्थल, निजी व सरकारी जमीन, नदी-तालाब, पईन-पोखर, निजी व सरकारी स्कूल आदि की जमीन पर साढ़े छह लाख से अधिक पौधे लगाए जायेंगे। वन विभाग के अनुसार, 15 जुलाई से शुरू होने वाले पौधरोपण अभियान का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण व हरियाली को बढ़ावा देना है। पौधरोपण अभियान के दौरान लोग अपनी मां के नाम पर संकल्प लेकर एक पेड़ मां के नाम के तहत पौधरोपण कर सकते हैं। जल जीवन हरियाली के तहत मनरेगा से पौधरोपण किया जायेगा। बहरहाल, पौधरोपण अभियान के दौरान कृषि वानिकी स...