बलरामपुर, जुलाई 2 -- हर्रैया सतघरवा, संवाददाता। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सोहेलदेव वन्यजीव अभयारण्य बरहवा रेंज अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गुगौली कलॉ परिसर में मंगलवार शाम वन महोत्सव कार्यक्रम के प्रथम दिवस पर पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें एक पेड़ मां के नाम विशेष अभियान की शुरुआत की गई। रेंजर बृजेश सिंह ने बताया कि इस अभियान के तहत एक जुलाई से सात जुलाई तक रेंज क्षेत्र के अलग-अलग विभिन्न स्थलों पर पौधरोपण किया जाएगा, जिसमें आमजन से लेकर जनप्रतिनिधियों तक बढ़-चढ़कर भागीदारी लेगें। रेंजर ने बताया कि पर्यावरण संतुलन बनाए रखने के लिए पौधरोपण अत्यंत आवश्यक है। अभियान को जन आंदोलन बनाने के लिए आमजन को प्रेरित किया जा रहा है, ताकि हर व्यक्ति पर्यावरण संरक्षण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करे। वन विभाग के इस प्रयास को लोगों न...