वाराणसी, जून 9 -- वाराणसी, विशेष संवाददाता। यूपी कॉलेज शिक्षा समिति के सचिव एवं एनजीटी के न्यायाधीश जस्टिस एसके सिंह ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए आज की सबसे बड़ी चुनौती प्लास्टिक है। सिंगल यूज और निश्चित माइक्रॉन के निर्धारित प्लास्टिक के अलावा कोई प्लास्टिक इस्तेमाल कदापि न करें। उन्होंने कहा कि आप अपनी जीवन रेखा के स्रोतों को यदि गंदा ही न करें तो उन्हें साफ करने जरूरत ही नहीं होगी। वे यूपी कॉलेज में पर्यावरण विषय पर आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी को वर्चुअल संबोधित कर रहे थे। जंतुविज्ञान विभाग और वाइल्ड लाइफ ऑफ इंडिया की ओर से 'प्लास्टिक प्रदूषण को मात दें' विषय पर विभिन्न विद्वतजनों ने विचार रखे। समाजशास्त्र के विभागाध्यक्ष प्रो. सुधीर कुमार राय ने कहा कि अब बाजार केवल हमारी जरूरतों के समान नहीं बेचता है, बल्कि वह हमें यह भी बताता है क...