प्रयागराज, जुलाई 7 -- अग्रवाल समाज की ओर से सोमवार को इलाहाबाद इंटर कॉलेज में पौधरोपण कार्यक्रम और विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि डॉ. पीयूष रंजन अग्रवाल ने कहा कि पौधारोपण एक पुनीत कार्य है और युवाओं को इसमें निरंतर भागीदारी करनी चाहिए। जल संरक्षण और हरियाली के प्रति सजग होना समय की जरूरत है। वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोज अग्रवाल ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधरोपण आवश्यक है। महामंत्री अभिषेक मित्तल, प्रधानाचार्य डॉ. अनंत गुप्ता, अग्रवाल युवा मंडल के अध्यक्ष अभिनव अग्रवाल, महामंत्री वैभव गोयल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष आशुतोष गोयल ने विचार व्यक्त किए। सदस्यों ने पौधरोपण किया। इस मौके पर अभिषेक जैन, सौरभ अग्रवाल, अम्बरीष अग्रवाल, पुष्कर अग्रवाल, मनीष गर्ग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...