सासाराम, नवम्बर 15 -- बिक्रमगंज, निज संवाददाता। सौर ऊर्जा को प्रोत्साहित करने और लोगों के बिजली खर्च को कम करने के उद्देश्य से बिजली कंपनी प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का लाभ तेजी से लोगों तक पहुंचाने में जुटी है। यह योजना न केवल उपभोक्ताओं को आर्थिक राहत देगी, बल्कि पर्यावरण संरक्षण में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। उक्त बातें विद्युत कार्यपालक अभियंता सासाराम ई. ब्रवीम ने कही। बताया कि यह योजना केंद्र सरकार की एक महत्वाकांक्षी पहल है, जिसके तहत आम लोगों को अपने घरों की छतों पर सोलर पैनल लगाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। इसके लिए इच्छुक उपभोक्ता ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। कहा कि योजना का मुख्य उद्देश्य रिन्युएबल एनर्जी को बढ़ावा देना और पारंपरिक बिजली पर निर्भरता को कम करना है। बताया कि सोलर पैनल से बिजली उत्पादन पूरी तर...