अयोध्या, फरवरी 25 -- अयोध्या, संवाददाता। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में पीएम उषा योजना के अंतर्गत अर्थशास्त्र एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा पर्यावरण एवं अर्थशास्त्र विषय पर आयोजित पांच दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का सोमवार को समापन हो गया। समापन सत्र को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय प्रयागराज के पूर्व संकायाध्यक्ष एवं विभागाध्यक्ष अर्थशास्त्र के प्रो.पीके घोष ने 'पंचामृतः इंडियाज पाथवे टू नेट जीरो एमीशन्सः विषय पर व्याख्यान दिया। उन्होंने कहा कि कि पंचामृत के अंतर्गत भारत को शुद्ध शून्य उत्सर्जन के लक्ष्य को सन 2070 तक प्राप्त करना है। पर्यावरण के संरक्षण के लिए सभी देशो को सम्मिलित प्रयास करने होंगे, भारत इसमें अग्रणी भूमिका निभा रहा है। उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था को रेखीय से चक्रीय बनाना होगा ...