नवादा, अक्टूबर 12 -- हिसुआ, संवाद सूत्र। पर्यावरण संरक्षण के साथ ही महिलाओं के जीवन स्तर में सुधार के लिए काफी उपयोगी साबित होगी गोबर से बनाई गई कलाकृतियां। शनिवार को हिसुआ के भदसेनी टोला अजलत नगर में शनिवार को एक महीने के प्रशिक्षण का समापन किया गया। इस दौरान प्रखंड की कुल चार समूह की 120 महिलाओं को गाय के गोबर से लकड़ी, दीपक, लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति निर्माण के साथ कई अन्य कलाकृति बनाने का प्रशिक्षण दिया गया। कामधेनु किसान उत्पादक कम्पनी से जुड़ी महिलाओं को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण गोबर काफ्ट एलएलपी के संस्थापक रौशन सिंह और सोनाली मेहता ने दिया। समापन समारोह में पूर्व मुखिया अभय कुमार, निदेशक कामधेनु डेयरी प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड भदसेनी शालिनी कुमारी सचिव पीपुल्स एसोसिएशन फॉर रिसर्च एंड डेवलपमेंट भदसेनी तथा पशुपालन विभाग के कई वरीय अध...