रांची, दिसम्बर 8 -- रांची, विशेष संवाददाता। डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय (डीएसपीएमयू) की ओर से बाजकुल मिलानी कॉलेज, पुरबा मेदिनीपुर में दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी आयोजित की गई। विषय था- संकट से संरक्षण की ओर: समुदाय, संस्कृति और प्रकृति का समन्वय- सुदृढ़ और सतत पारिस्थितिक तंत्र के मार्ग। डीएसपीएमयू और बाजकुल मिलानी कॉलेज के बीच वर्ष 2024 में हुए शैक्षणिक समझौता ज्ञापन (एमओयू) के अंतर्गत इस संयुक्त संगोष्ठी का आयोजन हुआ। डीएसपीएमयू के भूगोल विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ अभय कृष्ण सिंह संगोष्ठी के संयोजक थे, जबकि बाजकुल मिलानी कॉलेज के भूगोल विभाग के रॉबिन दास सह-संयोजक थे। इस राष्ट्रीय संगोष्ठी में डीएसपीएमयू के डॉ गणेश चंद्र बास्के, डॉ नलिनी कांत महतो और भूगोल व जूलॉजी विभाग के कई शोधार्थियों ने भाग लेकर अपने शोधपत्र प्रस्तुत किए।...