घाटशिला, जनवरी 14 -- फोटो-12 बनाये जा रहे हैं गाय के गोबर के उपले। चाकुलिया,संवाददाता वर्ष 2026 में होलिका दहन 3 मार्च को और होली 4 मार्च को मनाई जाएगी। लेकिन, इस बार चाकुलिया नया बाजार स्थित कोलकाता पिंजरापोल सोसायटी गौशाला न केवल प्राचीन परंपराओं का संरक्षण कर रही है, बल्कि समाज को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने का एक बड़ा संदेश भी दे रही है। यहां होलिका दहन के लिए लकड़ी के बदले उपले (कंडों)बनाए जा रहे हैं, जिसकी मांग भी बढ़ी है। गौशाला के प्रबंधक वीरेंद्र गिरि ने बताया कि इस वर्ष इन उपलों की भारी मांग है। अब तक कोलकाता और विशाखापत्तनम जैसे बड़े शहरों से भारी मात्रा में ऑर्डर प्राप्त हो चुके हैं। मांग को पूरा करने के लिए पैकिंग का कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है। गौशाला द्वारा तैयार किए गए एक पैकेट का मूल्य 300 रुपये रखा गया है। इस पैकेट मे...