टिहरी, जून 5 -- पर्यावरण संरक्षण को हर स्वयंसेवक की अहम जिम्मेदारी नई्र टिहरी, संवाददाता सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में आयोजित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत स्तरीय संघ शिक्षा वर्ग में विश्व पर्यावरण दिवस पर पौधरोपण किया गया। कहा कि पौधे को लगाने के साथ ही उनके संरक्षण की हर स्वयंसेवक को जिम्मेदारी लेनी चाहिए। इंटर कॉलेज परिसर में गुरुवार को आरएसएस के सह-सरकार्यवाह अरुण ने पौधरोपण किया। उन्होंने पौध को पानी से सींचकर उस पर ट्री गाड लगाया। इसके बाद अन्य स्वयंसेवकों ने बांज,पयां,अमरूद से लेकर अन्य प्रजातियों का पौधरोपण कर उनके संरक्षण का संकल्प किया। कहना था कि संघ के पंच परिवर्तन में पर्यावरण संरक्षण भी शामिल है। ऐसे में हर स्वयंसेवक का दायित्व है कि वे अपने जीवनकाल में पौधों को लगाकर उनका संरक्षण करें। साथ ही प्लास्टिक से भी पर्या...