पलामू, जनवरी 1 -- मेदिनीनगर, संवाददाता। पर्यावरणविद डॉ कौशल किशोर जायसवान ने वर्ष 2025 का अंतिम और 2026 का पहला दिन प्रकृति के संरक्षण को समर्पित किया। इस क्रम में उन्होंने पौधा लगाने, पेड़ बचाने, जल, मिट्टी, वन्य प्राणी, वायू आदि को कम से कम प्रदूषित करने तथा स्वच्छता को जीवन का अनिवार्य अंग बनाने की अपील की। बुधवार को डॉ कौशल विभिन्न गांव में धार्मिक, सामाजिक कार्यक्रमों में शामिल होकर लोगों को प्रेरित किया जबकि गुरुवार को अपने पैतृक गांव में विकसित किए गए पर्यावरण धर्म मंदिर परिसर में ग्रामीणों के साथ मंथन किया। कार्यक्रम में मुखिया पूनम जायवाल और जिला पार्षद अमित जायसवाल ने आम जरूरतमंदों के बीच कंबल का भी वितरण किया। दो वर्ष पहले ईटकदाग के स्व ब्रह्मदेव भुईयां के दो पुत्री समेत भुईया समाज के तीन लड़कियों की शादी चेगौना धाम में कराने क...