पटना, दिसम्बर 2 -- जल-जीवन-हरियाली अभियान के तहत पंचायती राज विभाग की ओर से परिचर्चा का आयोजन किया गया। विभागीय सचिव मनोज कुमार ने कहा कि सार्वजनिक कुओं का जीर्णोद्धार, सोख्ता निर्माण एवं विभाग के भवनों पर वर्षा जल संचयन संरचना का निर्माण सुनिश्चित कर पर्यावरण संरक्षण एवं जल संचयन की दिशा में उल्लेखनीय कार्य किये जा रहे हैं। विभाग में मंगलवार को आयोजित परिचर्चा में सचिव ने कहा कि जलवायु परिवर्तन के इस दौर में आने वाले जलसंकट की गंभीर चुनौती का सामना करने के लिए और व्यापक प्रयास की आवश्यकता है। यह आवश्यक है कि ग्राम पंचायत विकास योजना निर्माण में जल संचयन संरचना निर्माण को प्राथमिकता दी जाए। साथ ही पंचायत जनप्रतिनिधि एवं कर्मी लोगों को जल संचयन हेतु जागरूक करें एवं बनाई गयी संरचनाओं का बेहतर ढंग से रखरखाव सुनिश्चित करें। विभाग द्वारा अब तक...