आरा, फरवरी 9 -- आरा। दिशा एक प्रयास, राष्ट्रीय सेवा योजना, हरित सफर के संयुक्त तत्वावधान में जयप्रकाश स्मारक रमना मैदान से साइकिल पर संडे कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण था। साइकिल रैली रमना मैदान से शुरू होकर पुरानी पुलिस लाइन एसबी कॉलेज, पकड़ी, कतीरा स्टेशन होते हुए नवादा से पुनः जयप्रकाश स्मारक पर पहुंच समाप्त हुआ। दिशा एक प्रयास की सचिव डॉ सुनीता कुमारी ने कहा कि साइकिल चलाने से केवल पर्यावरण संरक्षण ही नहीं होगा, बल्कि हमारा स्वास्थ्य भी बेहतर होगा। दिशा एक प्रयास की सचिव कुमारी सुनीता सिंह, शमशाद प्रेम, कुमुद कुमार सिंह, पर्यावरण प्रेमी आनंद कुमार, विकास तिवारी, रिचा कुमारी, आदित्य कुमार, सुमन, शुभांग करुण, खुशी कुमारी, रजत सिंह, अभिराज, सूर्यांश, रिमझिम, कुंदन, कुणाल, प्रज्ञान सहित लगभग 50 ...