हापुड़, मई 28 -- विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कदम उठाते हुए रेलवे प्रशासन द्वारा रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को प्लास्टिक का उपयोग न करने के लिए जागरूक किया गया। इसके साथ ही पर्यावरण को कैसे बेहतर बनाया जाए इसके बारे में जानकारी दी गई। स्वास्थ्य निरीक्षक हरपाल मीणा ने बताया कि सिंगल यूज़ प्लास्टिक पर्यावरण के लिए हानिकारक है। इसलिए दैनिक जीवन में प्लास्टिक का उपयोग कम से कम करना चाहिए। बाजार जाते समय कपड़े का थैला लेकर जाए, इससे प्लास्टिक का उपयोग कम होगा। स्टेशन परिसर में गीले और सूखे कचरे के लिए अलग-अलग डस्टबिन भी लगाए गए हैं, जिससे यात्री स्वच्छता बनाए रखने में सहयोग करें। अभियान के दौरान रेलवे स्टेशन पर लगे पोस्टर और बैनरों के माध्यम से भी यात्रियों को जागरूक किया गया। इस अभियान का उद्देश्...