मऊ, नवम्बर 24 -- मऊ, संवाददाता। रोटरी क्लब के सदस्यों ने सोमवार को दयानंद बाल विद्या मंदिर आर्य समाज पहुंचकर बच्चों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरुक किया। इस दौरान सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले होनहार बच्चों को एक पौधे के साथ प्रशस्ति पत्र प्रदान करके उत्साहवर्द्धन किया। जागरुकता कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए रोटरी क्लब के अध्यक्ष डॉ. एके सिंह ने कहा कि आज की पीढ़ी को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करना समय की सबसे बड़ी आवश्यकता है। पृथ्वी हमारी आने वाली पीढ़ियों की धरोहर है और इसे सुरक्षित रखना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। रोटेरियन प्रोफेसर डॉ. एके मिश्रा ने कहा कि पृथ्वी संरक्षण केवल एक विषय नहीं, बल्कि यह हमारे अस्तित्व से जुड़ा हुआ एक वैश्विक दायित्व है यदि बच्चों में आज जागरूकता विकसित हो जाती है, तो...