खगडि़या, अगस्त 7 -- खगड़िया । नगर संवाददाता पर्यावरण संरक्षण के लिए हर व्यक्ति को पौधरोपण करना चाहिए। अधिक से अधिक संख्या में पौधरोपण के संकल्प को पूरा करना है। यह बातें बुधवार को शहर के बाजार समिति में आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में भाजपा नेता सीए अनुज ने कही। उन्होंने कहा कि एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधरोपण कर पर्यावरण को बचाने का संदेश लोगों को दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लोगों को अधिक से अधिक पौधरोपण के लिए जागरूक होने की जरूरत है। क्योंकि लगातार असंतुलित हो रहे वातावरण को संतुलित करने के लिए हमें पौधरोपण करने के प्रति प्रेरित होना होगा। इसके लिए सार्वजनिक स्थानों के साथ साथ लोग निजी जमीनों पर भी पौधरोपण करें। कहा इससे कई प्रकार के फायदे हैं। उन्होंने कहा कि खगड़िया विधानसभा क्षेत्र में अभियान चलाकर अधिक से...