बेगुसराय, अप्रैल 27 -- बीहट, निज संवाददाता। साइकिल पर संडे टीम के द्वारा सिमरिया एक के भोला घाट में पर्यावरण जागरूकता को लेकर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। मिशन हरियाली नूरसराय के सौजन्य से लोगों के बीच 500 अमरूद के पेड़ का वितरण रविवार को किया गया। पर्यावरणविद शिवप्रकाश भारद्वाज ने कहा कि कंक्रीट के जंगल से बचने की जरूरत है। समय आ गया है कि चौपालों व बगीचों की ओर लौटा जाय। युवा प्रहरी शिक्षक नीतेश रंजन ने कहा कि साइकिल पर संडे कार्यक्रम के जरिये युवा लोगों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करने का काम कर रहे हैं। अभियान के संयोजक डा. कुंदन कुमार ने बताया साइकिल पर संडे टीम के सदस्य हरेक रविवार को अलग अलग क्षेत्रों की यात्रा के जरिये लोगों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जगरूक करने तथा लोगों को पौधरोपण के लिए प्रेरित करने का काम करीब एक दशक स...