लखीसराय, अगस्त 6 -- चानन, निज संवाददाता। पर्यावरण सरंक्षण के लिए एसएसबी बन्नु बगीचा द्वारा संग्रामपुर पंचायत के भंडार दुर्गा स्थान एवं काली मंदिर परिसर में पौधरोपण कार्यक्रम मंगलवार आयोजित की गई। पंचायत के मुखिया दीपक सिंह, पंचायत समिति सदस्य निरंजन पासवान के मौजूदगी में एसएसबी जवानों व अधिकारी द्वारा एक पेड़ मां नाम कार्यक्रम के तहत पौधरोपण किया गया। इस दौरान एसएसबी बन्नु बगीचा के इस्पेक्टर मनीष कुमार ने कहा कि इस कार्यक्रम का मूल उदेश्य पर्यावरण को स्वच्छ और हरा-भरा बनाना है। कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को पर्यावरण के महत्व को बताया गया साथ ही अधिक से अधिक पौधे लगाए जाने को लेकर जागरूक किया गया। वहीं पंचायत मुखिया दीपक सिंह ने कहा कि एसएसबी बन्नु बगीचा द्वारा चलाया जा रहा पौधरोपण कार्यक्रम से लोगों को सीख लेने की जरूरत है। लोगों को यह ध...