गया, जुलाई 1 -- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के 'स्टूडेंट फॉर डेवलपमेंट' (एसएफडी) आयाम ने पर्यावरण संरक्षण को लेकर दो दिवसीय अभ्यास सत्र का आयोजन किया। यह कार्यक्रम शहर के एक निजी होटल में सम्पन्न हुआ। मंगलवार को प्रांत संयोजक सूरज सिंह ने बताया कि इस अभ्यास सत्र में दक्षिण बिहार के 27 जिलों से 75 से अधिक कार्यकर्ता शामिल हुए और उन्होंने पर्यावरण संरक्षण के महत्वपूर्ण विषयों पर प्रशिक्षण प्राप्त किया। कार्यक्रम की शुरुआत एबीवीपी के क्षेत्रीय संगठन मंत्री याज्ञवल्क्य शुक्ला ने की। उन्होंने कहा, प्रकृति संरक्षण आज की सबसे बड़ी चुनौती है और इसमें युवाओं की भागीदारी अत्यंत आवश्यक है। एसएफडी के राष्ट्रीय प्रमुख राहुल गौड़ ने संगठन की कार्यप्रणाली, उद्देश्यों और भावी अभियानों पर विस्तार से चर्चा की। वहीं, राष्ट्रीय संयोजक पायल राय ने पर्यावरण ...