कन्नौज, जून 8 -- छिबरामऊ, संवाददाता। नगर के हीरालाल वीएन इंटर कॉलेज में शासन के निर्देशानुसार चल रहे समर कैंप में प्रतिदिन विविध गतिविधियों और प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। यह कैंप छात्रों के सर्वांगीण विकास और रचनात्मकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है। कैंप के दौरान सुबह योग शिक्षक श्याम सिंह यादव व वेदिका द्वारा योग और प्राणायाम कराया गया। यह बच्चों के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को सुदृढ़ करने में सहायक है। इसके बाद विभिन्न रचनात्मक और खेल-खेल में सीखने हेतु रोचक गतिविधियां आयोजित की जाती हैं। समर कैंप प्रभारी मेजर संदीप कुमार माधव ने छात्रों के बीच कचरा प्रबंधन पर आधारित एक विचार-प्रधान वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस प्रतियोगिता में छात्रों ने कचरा प्रबंधन के महत्व, इसके पर्यावरणीय प्रभाव और समाध...