गंगापार, जुलाई 30 -- बढ़ते प्रदूषण और घटते हरियाली को देखते हुए बुधवार को मऊआइमा क्षेत्र के चकश्याम उर्फ पूरे हिंछा स्थित राजकीय नलकूप संख्या 147 के परिसर में पौधरोपण किया गया। इस मौके पर जिलेदार इंद्र बहादुर, आमीन हेमचंद यादव, नलकूप ऑपरेटर पुष्पेंद्र सिंह, सेक्शन मिस्त्री देवेंद्र दुबे, वृक्ष मित्र एवं किसान राम मूरत यादव, रामबाबू यादव, छेदीलाल पटेल, बनारसी लाल गुप्ता, दिनेश यादव आदि मौजूद रहे। सभी ने मिलकर विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस दौरान पौधों की देखभाल का संकल्प भी लिया गया ताकि आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ और हरा-भरा वातावरण मिल सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...