प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 12 -- लालगंज, हिन्दुस्तान संवाद। पर्यावरण संरक्षण को मजबूत बनाने के लिए स्वामी जी सेवा संस्थान ट्रस्ट के उपसचिव शिवम तिवारी के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने लखनऊ में पर्यावरण मंत्री डॉ. अरुण कुमार सक्सेना ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के जरिए मांग रखी गई कि पुराना हो चुका वृक्ष संरक्षण संशोधन एक्ट 1976 वर्तमान पर्यावरण की चुनौतियों से निपटने में सक्षम नहीं है। यह भी मांग रखी गई कि इस कानून में आवश्यक संशोधन कर इसे और सख्त बनाया जाए। इसके साथ ही हरे-भरे पेड़ों की कटाई पर कम से कम 50 हजार रुपये जुर्माना व कठोर दंड का प्रावधान किया जाए। पदाधिकारियों ने पर्यावरण मंत्री से एक्ट में बदलाव किए जाने की मांग की। ज्ञापन लेने के बाद पर्यावरण मंत्री ने पहल की सराहना की और मांगों पर गंभीरता से विचार करने और सख्त निर्णय लिए जाने का भरोसा द...