गया, अगस्त 17 -- दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) के स्कूल ऑफ लॉ एंड गवर्नेंस (एसएलजी) के लीगल एड क्लिनिक एवं इको क्लब की ओर से सस्टेनिंग दी स्पिरिट ऑफ इंडिपेंडेंस विद एवरी सैपलिंग थीम के तहत पौधारोपण अभियान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कुलपति प्रो. कामेश्वर नाथ सिंह ने पौधरोपण कर किया। अभियान के अंतर्गत फलदार, छायादार और औषधीय पौधे लगाए गए, जिनकी देखभाल का संकल्प सभी प्रतिभागियों ने लिया। कुलपति ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण को जीवनशैली का हिस्सा बनाना आवश्यक है, ताकि आने वाली पीढ़ियों को हरा-भरा और स्वच्छ वातावरण मिल सके। एसएलजी के विभागाध्यक्ष एवं डीन प्रो. अशोक कुमार ने पेड़-पौधों को जीवन और जलवायु के लिए अनमोल धरोहर बताते हुए उनके संरक्षण की जिम्मेदारी सभी को लेने का आह्वान किया। लीगल एड क्लिनिक एवं इको क्लब के...