रिषिकेष, जुलाई 3 -- इनर व्हील क्लब ऋषिकेश पर्यावरण संरक्षण के लिये लोगों को जागरूक करेगा। कांवड़ में अभियान चलाकर शिवभक्तों को गंदगी न फैलाने की अपील की जाएगी, जबकि शहरवासियों को पौधरोपण के लिये प्रेरित किया जाएगा। गुरुवार को परमार्थ निकेतन आश्रम परिसर में इनर व्हील क्लब ऋषिकेश ने कार्यक्रम आयोजित किया, जिसका शुभारंभ परमार्थ आश्रम के स्वामी चिदानंद सरस्वती ने किया। स्वामी चिदानंद ने क्लब सदस्यों को पर्यावरण संरक्षण को प्रेरित किया। कहा कि कांवड़ में आने वाले शिवभक्तों को गंगा को स्वच्छ रखने के लिये अभियान चलाने की जरूरत है। ताकि गंगा को प्रदूषण से बचाया जा सके। उन्होंने कहा कि इनर व्हील क्लब ऋषिकेश अध्यक्षा नलिनी शर्मा का यह प्रयास न केवल पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक ठोस कदम है, बल्कि समाज को जागरूक करने का प्रेरणादायक उदाहरण भी है। क्...