टिहरी, जुलाई 4 -- टिहरी वन प्रभाग के आयोजित वन महोत्सव के तहत पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि प्रतापनगर विधायक विक्रम सिंह नेगी ने कहा कि पोधरोपण वनों व पर्यावरण संरक्षण के लिए जरूरी है। पर्यावरण संरक्षण के वृहद स्तर पर जन जागरूकता भी जरूरी है। उन्होंने पौधरोपण के साथ ही पौधों के संरक्षण की अपील की। वन चेतना अतिथि गृह में आयोजित वन महोत्सव का आयोजन किया गया। विभिन्न प्रकार के फलदार व उपयोगी पौधों का रोपण वृहत रूप से यहां पर किया गया। इस मौके पर वन विभाग के वन बीट अधिकारी लक्ष्मण सिंह सजवाण ने अतिथियों का आभार जताते हुए अपील कर कहा कि सभी लोगों को अपने घरों व कार्यालयों के आस-पास विभिन्न प्रजाति के पौधों का रोपण करना चाहिए। ताकि शुद्ध प्राण वायु का संचार वातावरण में होता रहे। पौधरोपण के लिए आम लोगों सहित सभ...