देहरादून, अक्टूबर 7 -- देहरादून। निशक्तजन प्रशिक्षण एवं पुनर्वास केंद्र देहरादून की ओर से मंगलवार को जीएमएस रोड स्थित कमलेश्वर महादेव मंदिर के सभागार में कार्यक्रम अयोजित किया गया। इसमें बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। कैंट विधायक सविता कपूर, केंद्र के संरक्षक जोगेंद्र सिंह पुंडीर, कमला पंत आयोजन के मुख्य अतिथि रहे। उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित किया। अध्यक्ष भारती पाण्डे, सचिव मीनाक्षी लोहानी, कोषाध्यक्ष डॉ ललिता लोहानी, संयोजक अनामिका चौधरी, महेश पाण्डे, बृजमोहन असवाल, आरके बहुगुणा, अनिल वर्मा, मनोज लोहानी, किरण जोशी, सुभाषिनी डिमरी आदि इस दौरान मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...