गंगापार, जून 8 -- पर्यावरण संरक्षण के संकल्प में इफको की भूमिका केवल एक औद्योगिक इकाई तक सीमित नहीं है। बल्कि हम एक सामाजिक भागीदार के रूप में कार्य कर रहे हैं। यह रन फॉर एनवायरनमेंट की दिशा में एक मजबूत संदेश है। यह बातें रविवार को इफको में पर्यावरण सप्ताह पर आयोजित स्वच्छता दौड़ के समापन समारोह को संबोधित करते हुए इफको के कार्यकारी निदेशक संजय वैश्य ने बतौर मुख्य अतिथि रविवार को कही। कार्यक्रम का संचालन करते हुए पर्यावरण विभाग के उमेश कुमार ने कहा कि इफको फूलपुर द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम पर्यावरण के प्रति प्रतिबद्धता और समुदाय के सहयोग से स्थायी विकास की दिशा में एक सार्थक कदम है। इस दौरान इफको घीयानगर के गेट नंबर चार से कर्मचारी अधिकारियों बच्चों ने धरती बचाओ, पेड़ लगाओ, स्वच्छ पर्यावरण, स्वस्थ जीवन जैसे नारों के साथ दौड़ में भाग लिया...