बेगुसराय, सितम्बर 16 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। पर्यावरण संरक्षण एवं जागरूकता के उद्देश्य से इको क्लब की ओर से एक पेड़ मां के नाम विशेष कार्यशाला का आयोजन बीआरडीएवी पब्लिक स्कूल में मंगलवार को हुआ। एसएसए डीपीओ ने छात्र- छात्राओं व युवाओं को पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्षों से लाभ और उसके पारंपरिक आयुर्वेदिक महत्व से अवगत कराया। स्कूल के प्राचार्य सह सहायक क्षेत्रीय अधिकारी कमल किशोर सिन्हा ने कहा कि मां जीवन की जननी है और पेड़ धरती के जीवनदाता हैं। कहा कि स्वच्छता पखवाड़ा में प्रकृति को स्वच्छ और पवित्र बनाने के लिए सफल प्रयास करना है। 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता पखवाड़ा में सबको बढ़-चढ़कर अपनी भागीदारी निभानी है। विद्यालय के प्रत्येक बच्चे से एक पौधा उनकी मां के नाम लगवाने और पर्यावरण को स्वच्छ और सुंदर बनाने पर जोर दिया। उमेश क...