लखनऊ, मई 23 -- पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए पांच जून को मनाए जाने वाले विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल में 22 मई से 05 जून तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसके अंतर्गत शुक्रवार को स्थानीय मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में डीआरएम सुनील कुमार वर्मा ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पर्यावरण सुरक्षा एवं संरक्षण की शपथ दिलाई। सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी ने बताया कि इसी क्रम में वाराणसी कैंट एवं अयोध्या धाम रेलवे स्टेशनों पर भी स्वच्छता मित्रों और स्टेशन पर उपस्थित यात्रियों को पर्यावरण संरक्षण एवं स्वच्छता की शपथ दिलाई गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...