लातेहार, अप्रैल 22 -- लातेहार, संवाददाता। जिला मुख्यालय समेत पूरे प्रखंडो में इन दिनों सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग धड़ल्ले से हो रहा है। खैनी विक्रेता समेत प्लास्टिक के समान बेचनेवाले, उर्वरक बेचनेवाले सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग कर रहे हैं। विवाह-शादी के मौसम में प्लास्टिक की बनी सिंगल यूज प्लेट आदि की खूब बिक्री हो रही है। ज्ञात हो कि केंद्र सरकार ने एक जुलाई 2022 से पॉलीस्ट्रीन और विस्तारित पॉलीस्ट्रीन समेत अधिसूचित एकल उपयोग वाले प्लास्टिक का निर्माण, आयात, स्टॉकिंग, वितरण, बिक्री व उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया है। इसकी रोकथाम के लिए प्रदूषण नियंत्रण समितियां जिम्मेवार होती है। सिंगल यूज प्लास्टिक का अवैध व्यापार कर रहे लोगों पर आज तक प्रदूषण नियंत्रण समितियां व जिला प्रशासन के अधिकारियों द्वारा किसी प्रकार की कोई कारवाई नहीं हो रही ह...