धनबाद, जून 6 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता प्रदूषण को कम करने के लिए वृहद पैमाने पर पौधारोपण करें। इसकी शुरुआत धनबाद नगर निगम एवं आईआईटी आईएसएम कुछ योजनाएं लेकर कर सकते हैं। पर्यावरण संरक्षण के लिए प्लास्टिक से सड़क बनाएं। भराव क्षेत्र वाली भूमि (लैंडफिल साइट) को पार्क या अर्बन फॉरेस्ट्री में विकसित करें। उक्त बातें डीसी सह जिला दंडाधिकारी आदित्य रंजन ने विश्व पर्यावरण दिवस पर धनबाद नगर निगम एवं आईआईटी आईएसएम के डिपार्मेंट ऑफ एनवायरमेंटल साइंस एंड इंजीनियरिंग की ओर से स्वच्छ हवा के लिए नवाचार पर आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि कहीं। गुरुवार को आयोजित कार्यक्रम में डीसी ने कहा कि आवश्यकता ही आविष्कार की जननी है। धनबाद जिले में पानी की समस्या है। इसे दूर करने के लिए जल संरक्षण की योजनाएं भी शुरू होनी चाहिए। जल एवं पर्यावरण संरक्ष...