कोडरमा, जून 17 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। भारत विकास परिषद झुमरी तिलैया शाखा की कार्यकारिणी की एक बैठक कैलाश चौधरी के कार्यालय में सोमवार को हुई। बैठक की शुरुआत वंदे मातरम् गायन से हुई। बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष अरुण कुमार ओझा ने की, जबकि संचालन सचिव विमल कुमार पच्चीसिया ने किया।बैठक में 10 जुलाई को परिषद का स्थापना दिवस भव्य रूप से बीआर इंटरनेशनल स्कूल में मनाने का निर्णय लिया गया। इस कार्यक्रम के प्रोजेक्ट डायरेक्टर ओम प्रकाश राय होंगे। पर्यावरण संरक्षण को लेकर परिषद ने वर्षा ऋतु प्रारंभ होते ही विभिन्न स्थानों पर वृक्षारोपण अभियान जोर-शोर से चलाने का निर्णय लिया। इसके तहत बचपन प्ले स्कूल परिसर, क्लोरोफिल स्कूल, अभय चरण पहाड़ी परिसर एवं डॉ. मनोज कुमार का कोडरमा स्थित कैंपस चिन्हित किया गया है। बैठक में समूह ज्ञान प्रतियोगिता के आयोजन पर...