श्रावस्ती, जुलाई 6 -- श्रावस्ती, संवाददाता। वन महोत्सव के तहत रविवार को वन रेंज कार्यालय भिनगा में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष दद्दन मिश्रा रहे। इस मौके पर श्री मिश्रा ने कहा कि वन महोत्सव के माध्यम से न केवल पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा मिल रहा है बल्कि मां के प्रति श्रद्धा व्यक्त करने का एक भावनात्मक माध्यम भी बन रहा है। पेड़ धरा का गहना हैं और यह पर्यावरण को संतुलित बनाए रखने में सहायक होते हैं। कार्यक्रम में दद्दन मिश्रा के साथ ही प्रभागीय वनाधिकारी धनराज मीना, उप प्रभागीय वनाधिकारी वेद प्रकाश, रेंजर नंद किशोर यादव आदि ने कार्यालय परिसर में पौधरोपण किया। इस मौके पर डीएफओ ने कहा कि आओ हम सभी मिलकर पौधरोपण अभियान को सफल बनाएं। उन्होंने कहा कि पेड़ केवल ऑक्सीजन के स्रोत ही नहीं, बल्कि ह...