गिरडीह, अगस्त 19 -- राजधनवार, प्रतिनिधि। धनवार प्रखंड के नवागढ़ चट्टी स्थित लाटो नायक उच्च विद्यालय में सोमवार को पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। उक्त कार्यक्रम में झारखंड के प्रथम मुख्यमंत्री सह धनवार विधयक बाबूलाल मरांडी बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। जहां विद्यालय की छात्राओं ने पुष्प वर्षा कर मुख्य अतिथि का स्वागत किया। इस दौरान स्थानीय ग्रामीणों के साथ-साथ विद्यालय के प्रधानाध्यापक, शिक्षक और छात्र-छात्राओं ने मिलकर विद्यालय परिसर में कई तरह के पौधे लगाए। मरांडी ने वृक्षों के महत्व समझाते हुए कहा कि जैसे बिना प्राण के मनुष्यों का शरीर अधूरा है, वैसे ही वृक्षों के बिना धरती सूनी है। विद्यालय के पूर्व प्रधानाध्यापक लक्ष्मी नायक ने छात्रों को वृक्षों की उपयोगिता के बारे में जानकारी दी। मौके पर भाजपा नेता अशोक उपाध्...