औरंगाबाद, जून 14 -- पर्यावरण संरक्षण और जागरूकता के लिए औरंगाबाद के राम लखन सिंह यादव महाविद्यालय की एनसीसी इकाई ने रमेश चौक पर एक नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया। इस कार्यक्रम में 13 बिहार बटालियन एनसीसी के कमान अधिकारी कर्नल प्रदीप तक्षक मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। नुक्कड़ नाटक में एनसीसी कैडेट्स ने प्रदूषण, प्लास्टिक उपयोग, जलवायु परिवर्तन और सतत जीवनशैली जैसे मुद्दों को जीवंत अभिनय के माध्यम से दर्शाया। कैडेट राहुल, आयुषी, शोभा, श्लोनी, गौतम और अन्य ने प्रस्तुति दी। लोगों को इस नुक्कड़ नाटक के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट डॉ. विवेक कुमार के निर्देशन में हुआ। कर्नल तक्षक ने कैडेट्स के प्रयासों की सराहना की और इसे सामाजिक जागरूकता की दिशा में महत्वपूर्ण...